Police Inspector Kaise Bane: पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बनें 2023? यहां देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Police Inspector Kaise Bane: दोस्‍तों अगर आप भी पुलिस विभाग में पुलिस इंस्‍पेक्‍टर बनने का सपना देख रहे हैं और आपको इसके बारे में जरा सा भी आइडिया नहीं है कि Police Inspector Kaise Bane तो आपको आज इस लेख में दी गई जानकारी के अनुसार तैयार करके पुलिस इंस्पेक्टर बन सकते हो। फिर आप महिला हो या पुरूष दोनों के लिए एक समान Police Inspector kaise bane इस लेख में हम आपको सम्‍पूर्ण जानकारी देने वाले हैं।

लेकिन इससे पहले आपको यह भी जानना बहुत आवश्यक होता है कि पुलिस इंस्पेक्टर का पद क्या होता है और पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए अन्‍य महत्‍वपूर्ण जानकारी जैसे पुलिस इंस्पेक्टर क्या होता है?, Police Inspector के लिए योग्यता, पुलिस इंस्पेक्टर के लिए पात्रता, Police Inspector Physical योग्यता‚ पुलिस इंस्पेक्टर चयन प्रक्रिया (Selection Process) और Police Inspector की Salary कितनी होती है आदि।

तो आइए जानते है कि Police Inspector kaise bane (पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने) या महिला पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने।

Police Inspector Kaise Bane 2023 में

हमारे देश की सुरक्षा व्‍यवस्‍था के लिए सरकार ने सीमा पर आर्मी के जवानों को तैनात किया है और हमारे समाज की सुरक्षा के व्‍यवस्‍था के लिए पुलिस विभाग बनाया गया है। आपको बता दें कि जिस प्रकार आर्मी के जवान हमारे देश की सुरक्षा करते हैं ठीक उसी प्रकार पुलिस के जवान हमारे समाज की सुरक्षा करते हैं।

अगर आप भी पुलिस विभाग में नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको बता दें कि देश में पुलिस विभाग में बहुत से छोटे बडे पद होते हैं‚ उन्‍हीं में से Police Inspector का भी एक पद होता है‚ जो थानों या चौकी का एक महत्‍वपूर्ण पद होता है।

Alos Read:- Loco Pilot Kaise Bane (लोको पायलट कैसे बने)

यह आप पर निर्भर करता है कि आप पुलिस विभाग में किस पद पर कार्यरत होंगे। इसलिए पुलिस विभाग नौकरी पाने के लिए सभी पदों के लिए अलग अलग प्रक्रिया होती है तो आप अपने हिसाब से पद का चयन कर तैयारी कर सकते हैं। फ़िलहाल हम आपको इस लेख में Police Inspector kaise bane इससे जुडी हर एक जानकारी विस्‍तार से देने वाले हैं।

Police Inspector Kaise Bane
Police Inspector Kaise Bane – पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने?

Highlight Of Police Inspector Kaise Bane 2023

पदपुलिस इंस्पेक्टर
लेख का प्रकारPolice Inspector Kaise Bane 2023 पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने?
विभागपुलिस विभाग
संचालनराज्य सरकार द्वारा
कार्यराज्य में होने वाले अपराधों को नियंत्रित करना
उम्मीदवारमहिला एवं पुरुष दोनों
योग्यताशैक्षिक तथा शारीरिक दोनों योग्यता
उम्र21-30

पुलिस इंस्पेक्टर क्या होता है? (Police Inspector)

पुलिस विभाग भारत की सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके अंतर्गत कई छोटे बड़े पदों को सम्मिलित किया गया है। पुलिस विभाग का एक बहुत महत्वपूर्ण पद पुलिस इंस्पेक्टर है। कई राज्यों में पुलिस इंस्पेक्टर की भर्तियां सीधे नहीं कराई जाती है बल्कि इसके लिए आपको पहले पुलिस सब इंस्पेक्टर बनना होता है। और उसके बाद जब आपका प्रमोशन होगा तब आप पुलिस इंस्पेक्टर बन पाओगे। पुलिस इंस्पेक्टर का मुख्य कार्य समाज में हो रहे अपराधों को रोकना होता है।

राज्य की सुरक्षा की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पुलिस इंस्पेक्टर की होती है। पुलिस इंस्पेक्टर अपराधियों को पकड़कर कोर्ट में पेश करता है। और जब उसका गुनाह साबित हो जाता है तो न्यायधीश, अपराधी को उसके गुनाह के अनुसार सजा देते हैं। यदि आप भी पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं, या बनने की तैयारी में लगे हुए हैं। तो इस लेख को पूरा अंत तक अवश्य पढ़ें, और पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने इसके बारे में सम्‍पूर्ण जानकारी प्राप्‍त करें।

पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बनें 2023 (Police Inspector Kaise Bane)

यदि आप पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector Kaise Bane) बनने का सपना देख रहे हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्‍छा करियर हो सकता है क्‍योंकि इस पद पर नौकरी पाने के बाद आपके प्रोमोशन का अधिक चान्‍स होता है। जिसके माध्यम से आप पुलिस विभाग में उच्‍च स्‍तर पर भी पहुंच सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको इस पद पर रहकर बहुत मेहनत करनी होगी। अगर आप पूरी लगन से मन लगाकर तैयारी करते हैं तो आप अवश्य सफल होंगे।

आपको यह भी बता दें कि पुलिस इंस्पेक्टर की तैयार के लिए कई सारे Institutes और कोचिंग सेन्‍ट आपके जनपद या फिर अन्‍य जनपद में मिल जायेंगे‚ जो को पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बनें की पूरी तैयारी करायेंगे। फिर भी अगर आप चाहते हैं कि आप स्‍वयं पढाई कर इस पर नौकरी करें‚ तो आप स्‍वयं और आनलाइन यूट्यूब आदि के माध्यम से भी अच्‍छी तैयारी कर सफल हो सकते हैं।

Police Inspector Kaise Bane
Police Inspector Kaise Bane – पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने?

इसकी तैयारी के लिए इस लेख में आपको नीचे कुछ बुक्‍स और यूट्यूब चैनल भी मिलेंगे‚ जिनको फॉलो कर अपनी तैयारी को और अधिक अच्‍छा बना सकते हो क्‍योंकि आपने जरूरी सुना होगा कि बहुत से ऐसे भी स्‍टूडेन्‍ट होते हैं जो स्‍वयं तैयारी एक अच्‍छे पद पर नौकरी पा लेते हैं।

Police Inspector के लिए योग्यता

12th पास करना होगा

अगर आप पुलिस विभाग में किसी भी पद पर नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको 12वीं पास करना अनिवार्य है क्‍योंकि पुलिस का कोई भी पद क्‍यों न हो उसके लिए 12वीं पास होना जरूरी है। अगर आप एक हवलदार बनाना चाहते है तो इसके लिए भी 12वीं पास होना चाहिए। 12वीं आप किसी भी subject या stream से पास हों। यदि आप किसी अन्‍य पद जैसे- SP, DSP, IPS बनना चाहते हैं तो आपको 12वीं के अलावा और भी योग्‍यता की आवश्यकता होती है।

स्नातक (Graduation) पास करना होगा

अगर आप पुलिस विभाग में ऊपर के पदों पर नियुक्त होना चाहते हो तो आपको ग्रेजुएशन पास करना बहुत ज़्यदा जरुरी होता है। इसलिए आप 12th पास करने के बाद ग्रेजुएशन अवश्य करें ताकि पुलिस विभाग में आपको नौकरी अच्छे पदों पर मिल सके।

Police Inspector के लिए शैक्षिक योग्यता

पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector Kaise Bane) का आवेदन करने के लिए आपके पास किसी भी विषय पास ग्रेजुएट डिग्री होना जरुरी है। तभी आप पुलिस इंस्पेक्टर के लिए आवेदन कर सकते हैं। बस एक बात का जरूर ध्यान रखें की जिस भी यूनिवर्सिटी से आपने ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त की है, उस यूनिवर्सिटी को UGC के द्वारा स्वीकृति मिली हो। अन्यथा यह मान्य नहीं होगी।

पुलिस इंस्पेक्टर का आवेदन करने हेतु महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज

अगर आप पुलिस इंस्‍पेक्‍टर बनने का सपना देख रहे हैं तो आपको इसका आवेदन करने के लिए निम्‍न महत्‍वपूर्ण दस्‍तावजों की आवश्यकता होगी तभी आप आवेदन भर सकते हैं।

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • ग्रेजुएशन का प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नम्‍बर
  • ईमेल आईडी

Police Inspector Physical योग्यता in 2023

शारीरिक योग्यता: पुलिस विभाग सुरक्षा व्‍यवस्‍था से सम्‍बन्धित होता है इसलिए सभी अभ्‍यर्थी को शारीरिक (Physical) योग्‍यता को पूरा करना आवश्यक है। इस के लिए महिला और पुरूष दोनों के लिए अलग अलग योग्‍यता निर्धारित की गई हैं। जिसका विवरण निम्‍न प्रकार है।

शारीरिक योग्यताउम्रहाइटछातीदौड़
पुरुषों के लिए21-30172cm
Sc/St के लिए- 169 cm
बिना फुलाये 83cm फुला के 87 cm
Sc/St के लिए- फुलाकर 85
5 Km की दौड़ 25 मिनट

शारीरिक योग्यताउम्रहाइटछातीदौड़
महिलाओं के लिए21-30 160 cm
Sc/St के लिए– 157cm
2.5 Km की दौड़ 15 मिनट

पुलिस इंस्पेक्टर चयन प्रक्रिया (Inspector Selection Process)

आपको बता दें कि भारत के कई राज्‍यों में पुलिस इंस्‍पेक्‍टर की सीधी भर्ती नहीं की जाती है। वहां पर पहले सब इंस्‍पेक्‍टर के पद पर नियुक्‍ति किया जाता है और बाद में पुलिस इंस्‍पेक्‍टर के पद पर प्रोमोशन होने पर पुलिस इंस्‍पेक्‍टर बनाया जाता है। तो आइए विस्‍तार से इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको पुलिस की विज्ञप्तियों की जानकारी रखनी होगी ,इसके लिए आप रोज़ समाचार पत्र भी पढ़ सकते हो। विज्ञप्ति आने के बाद आवेदन कर देना है। आवेदन के कुछ महीनो के बाद राज्य सरकार आपकी परीक्षाओं का आयोजना कराती है। इसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। पुलिस इंस्पेक्टर की परीक्षा को तीन भागों में बांटा गया है।

प्रथम चरण – लिखित परीक्षा

सबसे पहले पुलिस इंस्पेक्टर (Police Inspector Kaise Bane) बनने के लिए आपको लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा इंस्पेक्टर बनने का पहला चरण होता है। आपको इस लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न दिए जाते हैं, जिनमे प्रत्येक के चार वैकल्पिक उत्तर होते हैं। आपको चार विकल्पों में से किसी एक सही विकल्प का चयन करना होता है। अर्थात आपकी यह परीक्षा वैकल्पिक प्रश्न-उत्तर पर आधारित होती है। जिसको आपको सफल बनना होगा है। तभी आप अगले चरण के लिए जा सकते हैं।

इस परीक्षा में आपको सामान्यतः पाँच विषयों में प्रश्न पूछे जाते हैं, हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, गणित और रीजनिंग। इस परीक्षा के लिए आपको 90 मिनट का समय दिया जाता है। यदि आपने एक प्रश्न का उत्तर सही किया है तो आपको 0.60 अंक मिल जाते हैं, किन्तु ध्यान रहे की यदि आपका एक उत्तर गलत हुआ तो आपके 0.15 अंक काटे जाते हैं। तो अपनी परीक्षा में उत्‍तर अपने विवेक के अनुसार ही दें।

दूसरा चरण – शारीरिक परीक्षा

जब आप लिखित परीक्षा में सफल हो जाते हैं तो आपको इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा में जाना होता है। इस परीक्षा में आपकी दौड़, आपकी हाइट तथा आपकी छाती की की चौड़ाई मापी जाती है। आपको इन सभी चरणों को पास करना होता है। इसके बाद आपको एक इंटरव्‍यु होता है।

तीसरा चरण – इंटरव्यू

लिखित और शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने के बाद आपको साक्षात्कार यानि इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। वहां पर पुलिस विभाग में चयन समिति के कुछ अधिकारी आपसे सवाल पूछते हैं और आपको उनका सही जवाब देना होता है। पुलिस इंस्पेक्टर बनने के लिए आपकी यह अंतिम चरण की परीक्षा को भी पास करना अनिवार्य होता है।

चौथ चरण – दस्तावेजों का सत्यापन

अगर आप इन तीनों चरणों की परीक्षा में सफल हो जाते हैं तो अब आपको अपने दस्तावेजों का सत्यापन करना होता है। इसके बाद आपको पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्‍ति मिलती है।

Police Inspector की Salary कितनी होती है?

अगर हम पुलिस इंस्पेक्टर की सैलरी की बात करें तो इनका वेतनमान 9300 से 34800 ग्रेड पे 4200 और मंहगाई भत्‍ता DA (जो वर्तमान में लागू हो) इसके अलावा अन्‍य भत्‍ते देय होते हैं जैसे मेडिकल‚ वर्दी भत्‍ता इत्‍यादि। कुल मिलाकर एक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर का वेतन प्रतिमाह रू० 25000 से रू० 84000 तक के लगभग बनता है। इसमें समय समय पर बढोत्‍तरी भी होती रहती है। हालांकि इसके बारे में मुझे को सही आडिया नहीं यह वेतन अनुमानित है।

Police Inspector की तैयारी करने के लिए Best Books 2023

निष्कर्ष

दोस्तों, इस लेख में आपको Police Inspector kaise bane और इसकी तैयारी कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्‍त हो चुकी होगी। क्‍योंकि हमने इस लेख में पुलिस इंस्‍पेक्‍टर बनने के लिए सभी महत्‍वपूर्ण बिन्‍दुओं के बारे में जानकारी प्रदान की है।

तो उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसन्‍द आई होगी और अगर कोई सवाल या इस लेख में को त्रुटि हो तो आप हमें कमेंट करें ताकि हम इसको संशोधित कर ठीक कर सकें। इसके साथ आप अपने उन सभी दोस्‍तों को भी share जरूर करें जो लोग पुलिस इंस्‍पेक्‍टर बनना चाहते हैं। धन्‍यवाद।

Police Inspector Kaise Bane से सम्बन्धित सबाल (FAQ)

इंस्पेक्टर क्या होता है?

पुलिस विभाग में बहुत से छोटे बडे पद होते हैं‚ उन्‍हीं में से Police Inspector का भी एक पद होता है‚ जो थानों या चौकी का एक महत्‍वपूर्ण पद होता है।

महिला पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने?

अगर आप पुलिस इंस्‍पेक्‍टर बनना चाहते हैं तो आपको इसी योग्‍यता को पूरा करना होगा और आपको तीन परीक्षा पास करनी होगी पहली लिखित परीक्षा‚ दूसरी शारीरिक दक्षता परीक्षा‚ तीसरी इंटव्‍यू इसके बाद आपके अभिलेखों का सत्‍यापन किया जायेगा। तभी आप पुलिस इंस्‍पेक्‍टर बन सकते हैं। इसके बारे में इस लेख में पूरी जानकारी प्रदान की गई है।

इंस्पेक्टर की आयु सीमा क्या है?

पुलिस इंस्‍पेक्‍टर बनने के लिए आयु सीमा न्‍यूनतम 21 साल और अधिकतम 28 साल निर्धारित की गई है।

इंस्पेक्टर के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?

ग्रेजुयुट के बाद आप पुलिस में इंस्‍पेक्‍टर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके अतिरिक्‍त आपके पास अन्‍य शारीरिक अहरताएं होनी चाहिए।

मैं भारत में 12 वीं के बाद पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बन सकता हूं?

अगर आप 12वीं पास हैं तो पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर नौकरी पा सकते हैं‚ पुलिस इंस्‍पेक्‍टर बनने के लिए आपके पास ग्रेचुएट डिग्री होनी चाहिए।

इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी होती है?

पुलिस इंस्पेक्टर की सैलरी की बात करें तो इनका वेतनमान 9300 से 34800 ग्रेड पे 4200 और मंहगाई भत्‍ता DA (जो वर्तमान में लागू हो) इसके अलावा अन्‍य भत्‍ते देय होते हैं जैसे मेडिकल‚ वर्दी भत्‍ता इत्‍यादि। कुल मिलाकर एक पुलिस इंस्‍पेक्‍टर का वेतन प्रतिमाह रू० 25000 से रू० 84000 तक के लगभग बनता है।

पुलिस इंस्पेक्टर का हिंदी?

पुलिस इंस्‍पेक्‍टर को हिन्‍दी में दारोगा कहा जाता है। अंग्रेजी शब्‍दों में दारोगा को इंस्‍पेक्‍टर कहा जाता है।

क्या शादी के बाद पुलिस बन सकते हैं?

जी हां बिल्‍कुल आप शादी के बाद भी पुलिस बन सकते हैं लेकिन आपको इसके लिए सभी पात्रताओं को पूरा करना होगा और सम्‍बन्धित पद के लिए निर्धारित परीक्षा को पास करना होगा।

Police inspector kaise bane girl?

यदि आप महिला हैं तो भी आप पुलिस इंस्‍पेक्‍टर बन सकती हैं इसके लिए आपको इस लेख में पूरी जानकारी मिल जायेगी।

इसे भी पढें:-

मेरा नाम सूर्या है और मैं शिक्षा के क्षेत्र में अनुभवी लेखक हूं। मैं पिछले 2 वर्षों से सरकारी नौकरी और योजनाओं की लेटेस्ट जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रहा हूं। अभी मैं Haryana Invest जैसे बड़े प्लेटफ़ॉर्म पर अपना योगदान दे रहा हूं।

Leave a Comment