मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें? | PF Kaise Check Kare Mobile se Easy Step 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नमस्‍कार दोस्‍तों अगर आप पीएफ कैसे चेक करें मोबाइल से के बारे में जानना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपको मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें के बारे में पूरी जानकारी विस्‍तार से देने वाले हैं। इस लेख में हम आपको मोबाइल नम्‍बर से अपने घर बैठ पीएफ को चेक कर सकते हैं और अपना पीएफ का पैसा आनलाइन निकाल भी सकते हैं।

आपको बता दें कि अगर आप मोबाइल नम्‍बर से पीएफ का पैसा चेक करना चाहते हैं तो आपके पास आधार लिंक मोबाइल नम्‍बर का होना बहुत जरूरी है। क्‍योंकि जब आप अपने पीएफ एकाउन्‍ट में केवाईसी करते हो या कोई क्‍लेम करते हो तो आपको आधार लिंक मोबाइल नम्‍बर पर ओटीपी आता है। इसलिए मोबाइल नम्‍बर आधार और पीएफ एकाउन्‍ट से लिंक होना चाहिए।

मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें 2024?

अगर आप जानना चाहते हैं कि मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें तो नीचे इस लेख में आपको हमने 4 आसान तरीकों के बारे में बताया है‚ जिसकी मदद से आप अपने घर बैठे आसानी से मोबाइल से पीएफ का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसलिए इस लेख को पूरा अंत तक अवश्य पढें।

तो आइए जानते है कि Mobile Number Se PF Balance Check करने की पूरी प्रक्रिया को

पीएफ कैसे चेक करें मोबाइल से (Highlight)

लेख का प्रकारमोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें
विभागश्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार
EPF की फुलफार्म कर्मचारी भविष्य निधि (Employee Provident Fund)
EPFO की फुलफार्मकर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund Organization)
UAN की फुलफार्मUniversal Account Number
SMS द्वारा पीएफ बैलेंस चेक नंबर7738299899
पीएफ बैलेंस चेक मिस्ड कॉल नंबर01122901406
टोल फ्री नंबर1800118005
ऑफिशियल वेबसाइटepfindia.gov.in

ईपीएफ क्या होता है? | EPF Kya Hota Hai

ईपीएफ का पूरा नाम कर्मचारी भविष्‍य निधि (Employees Provident Fund) यह उन सभी कर्मचारियों को मिलता है जो किसी सरकारी विभाग या किसी प्राइवेट कम्‍पनी में सरकारी‚ संविदा‚ दैनिक वेतनभोगी अथवा सेवा प्रदाता से आउटसोर्स के रूप में काम करते हो। इसका लाभ ईपीएफओ के द्‍वारा दिया जाता है। ईपीएफओ की स्थापना 15 नवंबर 1951 में की गई थी।

Also Read: Police Inspector Kaise Bane: पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बनें?

Also Read: Loco Pilot Kaise Bane: लोको पायलट कैसे बनें?

ईपीएफओ (EPFO) को अंग्रेजी भाषा में Employees Provident Fund Organigation यानि कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन कहा जाता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अंतर्गत आने वाले सभी कर्मचारियों के वेतन से हर महीने 12% कर्मचारी शेयर के रूप में कटौती की जाती है और इसमें कम्‍पनी के द्‍वरा 3.67% पैसा जमा किया जाता है। इसमें 8.33% पेंशन अंशदान में जमा होता है। जिसे कर्मचारी सेवानिवृत्‍त होने या नौकरी छोडने पर निकाल सकता है।

मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें
मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें

ईपीएफ की गणन कुछ इस प्रकार से की जाती है उदाहरण के लिए नीचे टेबल को देखें:

मासिक वेतन/
Wage Month
कर्मचारी अंशदान /
Employee Share
12%
नियोक्ता अंशदान /
Employer Share
3.67%
पेंशन अंशदान/
Pension Contribu
tion
8.33%
1500018005501250

इसके साथ ही कर्मचारी राज्य बीमा की कटौती 0.75% की जाती है। जिसके बाद आपके वेतन का भुगतान किया जाता है उदाहरण के लिए।

मूलवेतनPF कटौती 12%ESIC कटौती 0.75% शुद्ध वेतन
15000180011213088

मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें | Mobile Number Se PF Kaise Check Kare.

अगर आप अपने पीएफ एकाउन्‍ट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसको चेक करने के 4 तरीके हैं जिनके बारे में नीचे विस्‍तार से बताया गया है। नीचे दिये गये किसी भी तरीके का उपयोग कर आप अपने मोबाइल से भी पीएफ का पैसा चेक कर सकते हैं।

पहला तरीका ईपीएफओ की वेबसाइट से पीएफ कैसे चेक करें।

अगर आप सोंच रहे हैं कि मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें तो ईपीएफओ की आधिकारिक वेबासाइट के माध्यम से PF चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिये गये स्‍टेप्‍स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले आपको ईपीएफओ की वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको मीनूवार में Services > For Employee के बटन पर क्‍लिक करें।
  • अब आपके सामने पेज खुलेगा वहां पर आपको Services का आप्‍शन दिखाई देगा।
  • वहां पर Member Passbook के बटन पर क्‍लिक करें।
  • यहां पर सीधे जाने के लिए इस लिंक का उपयोग कर सकते हैं।
  • जैसे ही आप क्‍लिक करेंगे तो एक नया पेज खुलेगा।
  • वहां पर आपको अपना UAN नम्‍बर और Password डालें और कैप्‍चा कोड दर्ज करें।
  • फिर Login बटन पर क्‍लिक करें।
  • इसके बाद आप अपनी पासबुक देख सकते हैं।

दूसरा तरीका उमंग एप से पीएफ कैसे चेक करें।

अगर आप उमंग ऐप के द्‍वारा अपना पीएफ का पैसा चेक करना चाहते हैं तो नीचे दिये गये स्‍टेप्‍स को फॉलो करें:

  • सबसे पहले अगर आपने उमंगी ऐप अपने मोबाइल में डाउनलोड नहीं किया है तो Play Store से डाउनलोड करें।
  • फिर मोबाइल में उमंग एप (UMANG) खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको Employee Centric Services क्‍लिक करना है।
  • अब View Passbook के आप्‍शन पर क्‍लिक करें।
  • इसके बाद आप अपना UAN नम्‍बर और Password डाल कर ओटीपी (OTP) भेजें।
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा।
  • इसके बाद ओटीपी (OTP) डाल कर अपना पीएफ का पैसा चेक कर सकते हैं।

तीसरा तरीका मिस्ड कॉल से पीएफ कैसे चेक करें।

अगर आप मिस्‍ड कॉल के माध्यम से अपना पीएफ का पैसा चेक करना चाहते हैं तो आपको अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नम्‍बर से (जो मोबाइल नम्‍बर आपके पीएफ खाते और आधार कार्ड से लिंक हो) 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करें। इसके बाद ईपीएफओ की ओर से आपको एक मैसेज मिलेगा‚ जिसमें आपके पीएफ खाते में जमा धनराशि का पूरा विवरण आ जायेगा।

चौथा तरीका एसएमएस से पीएफ कैसे चेक करें।

अगर आप पीएफ का पैसा एसएमएस के जरिए चेक करना चाहते हैं तो आपके पास UAN नम्‍बर से लिंक मोबाइल नम्‍बर होना अनिवार्य है। जिससे आपके खाते में जब कभी पीएफ का पैसा जमा किया जाये तो उसका मैसेज आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नम्‍बर पर मिल जायेगा।

एसएमएस के जरिए पीएफ का बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने UAN नम्‍बर से रजिस्‍टर्ड मोबाइल नम्‍बर से ईपीएफओ को एक एसएमएस भेजना होगा। यदि आप अपने बैलेंस की जानकारी अग्रेजी में चाहते हैं तो आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG लिख कर भेजना होगा। यदि आप आप हिन्‍दी में जानकारी चाहते हैं तो EPFOHO UAN HIN 7738299899 पर भेजें कुछ देर बाद आपको इसका एसएमएस मिल जायेगा।

बिना UAN नम्‍बर के अपना पीएफ बैलेंस कैसे चेक करें?

अगर आप अपना UAN नम्‍बर भूल गये हैं तो आप अपना पीएफ का पैसा चेक नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने UAN नम्‍बर से लिंक मोबाइल नम्‍बर की आवश्यकता होगी। उस मोबाइल नम्‍बर के जरिए एसएमएस या मिस्‍ड कॉल के माध्यम से पीएफ का पैसा चेक कर सकते हैं। इसके बारे में उपर लेख में विस्‍तार से बताया गया है।

जाने वीडियो देख कर कि मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें?

निष्कर्ष

दोस्‍तों‚ इस लेख में आपको मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें (PF Kaise Check Kare Mobile se) की परी जानकारी विस्‍तार से बताई है। अगर आप अपना पीएफ का बैलेंस चेक करना चाहते है तो इस लेख को पढकर आसानी से घर बैठे मोबाइल से अपना पीएफ का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

तो उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसन्‍द आई होगी और अगर कोई सवाल या इस लेख में को त्रुटि हो तो आप हमें कमेंट करें ताकि हम इसको संशोधित कर ठीक कर सकें। इसके साथ आप अपने उन सभी दोस्‍तों को भी share जरूर करें जो लोग मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें के बारे में जानना चाहते हैं। धन्‍यवाद।

मोबाइल नंबर से पीएफ कैसे चेक करें से सम्बन्धित सबाल (FAQ)

PF कैसे चेक करें मोबाइल से?

यदि आप PF कैसे चेक करें मोबाइल से के बारे में जानना चाहते हैं तो इसलिए इस लेख में पूरे विस्तार से जानकारी प्रदान की गई है। जिसे पढ कर आप आसनी से अपने घर बैठे मोबाइल से पीएफ चेक कर सकते हैं इसके लिए हम इस लेख में 4 आसान तरीकों के बारे में बताया है।

PF की पासबुक कैसे चेक करें?

यदि आप अपनी PF की पासबुक चेक करना चाहते हैं तो आपको इस लेख में पीएफ पासबुक चेक करने के 4 तरीकों के बारे में बताया गया है। जिसमें से आप किसी तरीके माध्यम से आसानी से अपने मोबाइल से घर बैठे पीएफ पासबुक चेक कर सकते हैं।

आधार नंबर से पीएफ कैसे चेक करें?

अगर आप आधार नम्बर से पीएफ चेक करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप आधार नम्बर से पीएफ चेक नहीं कर सकते हैं। इसके लिए आपको UAN नम्बर और UAN नम्बर से लिंक मोबाइल नम्बर की आवश्यकता होगी। अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढें।

मोबाइल से पीएफ कैसे चेक करें?

अगर आप मोबाइल से पीएफ चेक करना चाहते हैं तो हमने इस लेख में 4 आसान तरीकों के बारे में बताया है जिसकी मदद से अपने घर बैठे मोबाइल से पीएफ चेक कर सकते हैं।

यूएएन नंबर से पीएफ कैसे चेक करें?

अगर आप UAN नम्बर से पीएफ चेक करना चाहते हैं तो आपको ईपीएफओ की वेबसाइट या उमंग एप के जरिए आसानी चेक कर सकते हैं इसके बारे में इस लेख में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।

मैं अपने पीएफ राशि कैसे जान सकता हूं?

अगर आप अपने पीएफ राशि के बारे में जनना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढें हमने इस लेख में पीएफ चेक करने 4 तरीकों के बारे में पूरे विस्तार से बताया है।

पीएफ चेक करने का आसान तरीका?

अगर आप पीएफ चेक करने का आसानी तरीका ढूढ रहे हैं तो आपको बता दें कि आप टोल फ्री नम्बर के द्वारा या एसएमएस के द्वारा आसानी से पीएफ चेक कर सकते हैं।

पीएफ बैलेंस टोल फ्री नंबर?

पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए टोल फ्री नम्बर यह है – 1800118005

इसे भी पढें:-

Leave a Comment

Join Telegram