Happy New Year 2023 Shayari in Hindi | आने वाले पल में नये साल की बहुत बहुत शुभकामनाएं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

100+ Best Happy New Year 2023 shayari in Hindi:- दास्‍तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि साल 2022 कुछ ही समय में समाप्‍त होने वाला है और नया साल 2023 आने वाला है ऐसे में आप 2023 के लिए आपने परिवार वालों और दोस्तों को न्यू ईयर 2022 शायरी मोबाइल के माध्यम से भेजना चाहते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है। अगर आप भी बेहतरीन न्यू ईयर 2023 शायरी इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आ गये हैं क्योंकि इस वेबसाइट पर हम आपके लिए नई बेहतरीन न्यू ईयर 2023 के लिए शायरी का कलेक्शन आपके सामने प्रस्तुत करेंगे पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ लेख को पूरा अवश्य पढें क्योंकि इस लेख में हमने आपके लिए कुछ बेहतरीन शयरी चुन कर लाये हैं।

अगर आप भी अपने परिवार या अपने दोस्‍तों के साथ इस नये साल 2022 के लिए बढिया शयरी ढूढ रहें है तो इस लेख में हम आपको कुछ चुनी हुई बेहतरीन शयरी लाये हैं जिन्‍हें आप अपने परिवार‚ दोस्‍तों या अन्‍य किसी को भेज कर नये साल 2023 के लिए बिस कर सकते हैं तो चलिए जानते इसके बारे में पूरा विस्‍तार के साथ:-

New Year 2023 शायरी हिन्‍दी में

Happy New Year 2023
Happy New Year 2023

आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम
पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म
चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई
नव वर्ष 2023 की बहुत बहुत बधाई!!

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें

नए साल की शायरी 2023

नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ संदेश। हर दिन आये
आपके जीवन में लेकर विशेष।।
आप और आपके परिवार को
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं 2023

Happy New Year 2023
Happy New Year 2023

जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तूम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।

डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट

Happy New Year शायरी हिंदी 2023

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।”
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं ।

Happy New Year 2023 Shayari 2 Line

इस न्यू ईयर पर अपनों को 2 लाइन में शायरी से शुभकामनाएं देना न भूले हम आपके लिए Naye Saal Ki Romantic Shayari लेकर आये है जैसे:- New Year Romantic Shayari for GF, New Year Romantic Shayari for BF, New Year Romantic Shayari for Husband Wife Lovers & Friends इस सभी ये आप Happy New year 2023 shayari 2 line में भेज सकते है।

भुलाकर सारे दुःख भरे पल;
दिल में बसा लो आने वाले कल को;
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल;
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल।
नव वर्ष की शुभ कामनायें!

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ!
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!

हैप्पी न्यू ईयर 2023 शायरी

कामना है की आप के नेतृत्व में सभी
भारतवासियो के लिए साल 2023 मंगलमय हो ||
इस नये वर्ष में आप और आप के प्रियजनों को
सर्वोत्तम आरोग्य ढेर सारा प्यार व भरपुर खुशियां

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारो ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हम ने ये ADVANCE में ये पैगाम भेजा है!!
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।

जनवरी का महीना आया है
साथ में खुशियां लाया है
साल आपका अच्छा जाए यही हमने रब से दुआ मांगा है
Happy New Year 2023

Naye Saal 2023 ki shayari

सुनहरे सपनों की झंकार लाया है नववर्ष,
खुशियों के अनमोल उपहार लाया है नववर्ष,
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष!

Happy New Year 2023
Happy New Year 2023

New Year Shayari 2023

कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी |

हैप्पी न्यू ईयर 2023 हिन्‍दी शयरी

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही..!!!
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ

भुला दो बिता हुआ कल,
दिल बसाओ आने वाला कल,
हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल,
खुशियो लेकर आएगा आने वाला कल,
Happy New Year Dear

गया साल जाने वाला,

आया नया साल हँसाने वाला,
हम अकेले ना मनाएंगे नए साल की ख़ुशी
हमे चाहियें साथी आपके जैसा साथ निभाने वाला
नए साल की हार्दिक शुभकामनाए।

Happy New Year 2023 Shayari in Hindi

बीते साल को विदा इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया वो भी कर बैठते हैं,
नए साल की आने की खुशियाँ तो सब मानते हैं,
हम इस बार बीते साल की यादों का जश्न मानते हैं !
नव वर्ष 2023 मंगलमय हो

सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना ना हो कभी तन्हाइयों से
हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं..!!!

12 महीने का इंतजार फिर तुम आते हो
हर साल दिलो के बिच दुरिया
कुछ पलो के लिए ही सही मिटा देते हो
हर साल हर कोई एक दुशरे से
हैप्पी न्यू ईयर 2023

कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत होगी,
चाहत अपनों की सबके साथ होगी,
न फिर गम की कोई बात होगी,
क्योंकि नये साल में खुशियों की बरसात होगी |
हैप्पी न्यू ईयर 2023

Happy New Year 2023
Happy New Year 2023

Happy New Year 2023 shayari

पुराण साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर.

ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो,
क्या खूब हो हर एक ख़ुशी तेरी अगर हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,
लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो।

Happy New Year 2023 हिदी में

नए साल पर आज पापा को क्या उपहार दूँ?
उपहार दूँ फूलों का या गुलाबो का हार दूँ?
मेरी जिंदगी में जो है सबसे प्यारा,
आपके ऊपर तो यह जिंदगी बार दूं।
हैप्पी न्यू ईयर शुभकामनाये।

पुराना साल हमसे दूर जा रहा है,
क्या करे यही क़ुदरत का दस्तूर रहा है,
बीती यादें सोच कर उदास न होना तुम,
करो खुशियां के साथ नए साल को मंज़ूर

नए साल की बेस्‍ट शायरी 2023

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें साथ रह जाएँगी,
आओ मिलकर मनाये जश्न नयी साल की ख़ुशी के साथ,

रातें हैं अँधेरी लेकिन दिन में है उजाला,
दुआ करता हु आप का हर दिन हो निराला,
सो मेरे प्यारे कभी भी न डरना जिंदगी सेे,
God हमेशा आपके साथ है। विश यू अ “ब्राण्ड न्यू ईयर

जब से ये नया साल आया !
जुबा पे तेरा नाम लाया !!
छुपते – छुपते मिलना हैं होता !
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया !!

सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार;
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूलके सारे गम,
न्यू इयर 2023 को हम सब करें वेलकम।

Happy New Year 2023

नया साल की शायरी
आशा है जीवन की छोटी छोटी खुशियों के जश्न मनाने
और आनंद लेने का अवसर मिले।
नया साल मुबारक!!

देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया,
एक खूबसूरती, एक एहसास, एक ताज़गी,
एक विश्वास एक सपना,
एक सच्चाई एक कल्पना,
यही है एक नव वर्ष की शुरुआत.

Happy New Year 2023
Happy New Year 2023

नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

आशा है यह नया साल आपके लिए
ढेर सारी खुशियां और खूबसूरत समय लेकर आए।
नए साल की बहुत सारी शुभकामनाएं

आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
और ईष्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं.
इसी दुआ के साथ आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है..

आशा है कि आने वाले साल का हर दिन
खुशी और उत्साह मनाने के मौके लेकर आए।
नए साल के लिए खुशियों भरी शुभकामनाएं

सुख हो, समृद्धि हो स्वास्थय हो शांति हो,
नववर्ष में दिनों दिन आपकी तरक्की हो,
शुभकामनाएँ नए साल में सभी पूरी हो।।

नया साल हो तुम्हारे लिए खास,
हर पल में हो तरक्की से मुलाकात,
सपने हो जाएं पूरे इस वर्ष में हो ऐसी बात,
मुबारक हो ये नया साल…

Happy New Year 2023
Happy New Year 2023

Funny Happy New Year 2023 Shayari

कोई दुःख न हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का न छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2023 ऐसा हो..!!

Happy New Year 2023

अब तो शाम-ओ-सहर मुझे
रहता है बस खयाल तेरा,
जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,
और क्या मांगे खुदा से हम,
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा!
नए साल की शुभकामनाएं

New Year Shayari 2023

चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात,
आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बारात,
मुबारक हो आपको नव वर्ष बार-बार

हैप्पी न्यू ईयर 2023

सदा दूर रहो गम की परछाइयों से…
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!

Happy New Year 2023
Happy New Year 2023

Happy New Year 2023

मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश।
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
हैप्पी न्यू इयर 2023

फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

नया साल 2023 मुबारक शायरी

उदास लम्हों की न कोई याद रखना,
तूफ़ान में भी वजूद अपना संभालें रखना,
किसी की जिंदगी की खुशी हो तूम,
बस यही सोच तूम अपना ख्याल रखना। Happy New Year 2023

मुबारक हो तुम्हें नए साल का नया महिना,
इस साल तुम्हारा दामन खुशियों से भर जाये,
बस ये दुआ हैं हमारी,
जो तूम माँगों वो तुम्हें मिल जाए

Happy New Year 2023

इस नए साल खुशियों की बरसात हों,
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों,
रंजिशें नफरतें मिट जाये सदा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हों।

जरा सा मुस्कुरा देना न्यू ईयर से पहले,
हर गम को भुला देना न्यू ईयर से पहले,
ना सोचो किस-किस ने दिल दुखाया,
सबको माफ कर देना न्यू ईयर से पहले,
क्या पता, …फिर मौका मिले ना मिले,
इसलिए दिल को साफ़ कर देना न्यू ईयर से पहले,
कही ये मैसेज हमसे पहले कोई आपको ना भेज दे,
इसलिए न्यू ईयर की शुभकामनाएं,

Happy New Year 2023
Happy New Year 2023

ये साल भी उदासियाँ दे कर चला गया,
तुमसे मिले बगैर दिसंबर चला गया,
आज एक और बरस बीत गया उसके बगैर,
जिसके होते हुए होते थे जमाने मेरे।, …

Dosti Happy New Year 2023 Shayari

नए साल का उगता सूरज,
आपकी जिंदगी में खिलता नया फूल हो,
मिले सदा साथ आपके अपनों का,
खुशनुमा आपका हर पल हो,
कामयाबी उसी के साथ हो,
रहे गए जो बाकी अधूरे , … सपने,
पिछले साल में,
पुरे हो जाये सब इस नए साल में,
Happy New Year 2023

पुराना साल सब से हो रहा है दूर,
क्या करे यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तूम,
करो खुशियों के साथ नया साल को मंजूर, …

Happy New Year 2023

सूरज की तरफ चमकती रहे आपकी जिंदगी,
और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आँगन,
इन ही दुआओं के साथ आपको नए साल की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं 2023

यह भी पढें:-

Leave a Comment

Join Telegram