अटल ग्रामीण जन कल्‍याण योजना (Atal Gramin Jan Kalyan Yojana) 2023 की पूरी जानकारी हिन्‍दी में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Atal Gramin Jan Kalyan Yojana: नमस्‍कार दोस्‍तों जैसा कि बहुत से लोग अटल ग्रामीण जन कल्‍याण योजना के बारे में जानना चाहते हैं कि यह योजना क्‍या है और इसके क्‍या क्‍या फायदे हैं तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी हिन्‍दी में देने वाले हैं।

दोस्‍तों अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना बिहार सरकार द्‍वारा प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध कराने के लिए शुरू की है। इस योजना में युवा सह महिला समाज कल्‍याण संस्‍थान द्‍वारा Atal Gramin Jan Kalyan Yojana में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर डाटा एंट्री ऑपरेटर, पंचायत स्वास्थ्य सलाहकार, ब्लॉक पर्यवेक्षक, एम्बुलेंस ड्राईवर, एम्बुलेंस सहायक जैसे पदों पर नौकरी दी जाएगी।

अगर आप बिहार राज्‍य के निवासी हैं और आप बेरोजगार हैं तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं। हमनें Atal Gramin Jan Kalyan Yojana के बारे में इस लेख में पुरे विस्तार से जानकारी प्रदान की है‚ पूरी जानकारी पाने के लिए इस लेख को एक बार पूरा अंत तक अवश्य पढ़ें।

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना क्या है?

भारत सरकार द्वारा Atal Gramin Jan Kalyan Yojana को लांच किया गया है। अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना के अंतर्गत बिहार के शिक्षित युवाओं के जिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की मदद करने के लिए शुरू किया गया है। जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। बिहार सरकार के युवा महिला जन कल्याण विभाग में बिहार राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए विभिन्न पदों पर नियुक्ति करने के लिए आवेदन मांगे गये हैं।

युवा महिला जन कल्याण विभाग बिहार सरकार के अधीन ही कार्य करती है। इसको 1860 के सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत बिहार के गोपालगंज जिला में 2018 में रजिस्टर किया गया था इस योजना के तहत जिला स्वास्थय अधिकारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ब्लाक पर्वेछ्क अधिकारी, पंचयत स्वास्थय अधिकारी, एम्बुलेंस ड्राईवर, एम्बुलेंस सहायक के पदों पर Atal Gramin Jan Kalyan Yojana के अंतर्गत भर्ती शुरू की गई है।

Atal Gramin Jan Kalyan Yojana Overview

योजना का नामAtal Gramin Jan Kalyan Yojana
(अटल ग्रामीण जनकल्याण योजना)
राज्यबिहार
संस्थानYuva Sah Mahila Samaj Kalyan / YSMSKS
कुल वैकेंसी10873
आवेदन मोड़ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटhttps://samajkalyanindia.org/

अटल ग्रामीण जनकल्याण योजना का उदेश्य

बिहार राज्य में बेरोजगारी की दर बहुत ज्यादा है जनसंख्या अधिक होने के कारण पढ़े लिखे युवा भी बेरोजगार है। Atal Gramin Jan Kalyan Yojana के माध्यम से सरकार का उद्देश्य गरीब परिवार की मदद करना और उन्हें सशक्त बनाना है। इसीलिए बिहार सरकार पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को नौकरी दे रही है। क्‍योंकि जनता हमेशा सरकार से नौकरी की मांग करती रहती है Atal Gramin Jan Kalyan Yojana के तहत कुल 10873 पदों पर युवाओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

Atal Gramin Jan Kalyan Yojana
Atal Gramin Jan Kalyan Yojana

Atal Gramin Jan Kalyan Yojana 2023 Vacancy Detail

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना (Atal Gramin Jan Kalyan Yojana) के तहत निम्न पदों पर भर्ती निकाली गई है:

पोस्ट का नामपदों की संख्या
जिला स्वास्थ्य अधिकारी38
डाटा ऑपरेटर750
ब्लाक पर्वेछ्क अधिकारी534
पंचायत स्वास्थय अधिकारी8471
एम्बुलेंस ड्राईवर540
एम्बुलेंस सहायक540
कुल पोस्ट10873

Atal Gramin Jan Kalyan Yojana – पद‚ योग्यता एवं वेतन

अटल ग्रामीण जनकल्याण योजना (Atal Gramin Jan Kalyan Yojana) में आवेदन करने से पहले आपको इसके पद‚ शैक्षिक योग्यता और वेतन के बारे में जान लेना चाहिए। जो इस प्रकार है:

PostEligibility CriteriaSalary
District Health
Office
आवश्यक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से पोस्ट-ग्रेजुएशन/ कंप्यूटर का कार्यसाधक ज्ञान
अनुभव: कम से कम 1 वर्ष का अनुभव
Rs.
28500/-
Data Entry Operatorआवश्यक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट
Typing Test:
* हिंदी माध्यम से 20 शब्द प्रति मिनट, 200 शब्द 10 मिनट में 80% accuracy के साथ
* इंग्लिश माध्यम से 25 शब्द प्रति मिनट, 250 शब्द 10 मिनट में 80% accuracy के साथ
Rs.
22500/-
Block Supervisorआवश्यक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट (10+2)
• कंप्यूटर की जानकरी होनी चाहिए
Rs.
18700/-
Panchayat Health
Advisor
आवश्यक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से मैट्रिक (10th)
• कंप्यूटर का ज्ञान
Rs.
14300/-
Ambulance Driverआवश्यक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से मैट्रिक (10th)
• LMV लाइसेंस (15-02-2021 से पहले जारी किया गया)
Rs.
18000/-
Ambulance Assistantआवश्यक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से मैट्रिक (10th)
• प्राथमिक उपचार का ज्ञान (First Aid treatment)
Rs.
12000/-

अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना हेतु आयु सीमा 

बिहार के युवा सह महिला संस्थान विभाग द्वारा Atal Gramin Jan Kalyan Yojana की भर्ती हेतु न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है:

आयु सीमा में कुछ वर्गों को छुट भी प्रदान की जायेगी जिसका विवरण इस प्रकार हैं :

UR/EWS (Open)40 वर्ष 
UR/ EWS(W)43 वर्ष 
OBC/EBC (Open/W)45 वर्ष 
SC/ST(Open/W)45 वर्ष 

Atal Gramin Jan Kalyan Yojana में आवेदन हेतु दस्तावेज़

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • शिक्षा योग्यता प्रमाणपत्र (डिग्री)
  • यदि आवेदक अनुसूचित जाति से संबंधित है तो उसका प्रमाण पत्र ( SC, BC, EWS)
  • यदि आवेदक विकलांग है तो विकलांग प्रमाण पत्र
  • Typing test एडमिट कार्ड
  • 2 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (3 महीने से पुरानी नहीं होनी चाहिए)
  • ID प्रूफ़ ( आधार कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेन्स)
  • स्वतंत्रता सेनानी प्रमाणपत्र (optional)

Atal Gramin Jan Kalyan Yojana-आवेदन शुल्क

बिहार अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना में आवेदन करने हेतु निम्न प्रकार आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है:

  • SC/ST (सभी वर्ग की महिलाएँ) = रू150
  • अन्य सभी श्रेणियाँ = रू300

Atal Gramin Jan kalyan yojana-चयन की प्रक्रिया

बिहर जन कल्याण योजना के तहत 10873 पदों पर चयन निम्न प्रक्रिया के अनुसार किया जायेगा:

  1. Computer Based Test (कम्प्यूटर बेसड टेस्ट )
  2. Document  Verification (दस्तावेज सत्यापन)
  3. Interview (साक्षात्कार) 

Atal Gramin Jan kalyan yojana (अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना) Bihar Apply Online 2023

  • अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल साइट पर जाएं
  • फिर होमपेज पर Job Apply  के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Click here for New Registration पर क्लिक करें।
  • अब आवेदक का नाम‚ मोबाइल नंबर एवं  ईमेल आईडी आदि दर्ज करने के बाद रजिस्टर पर क्लिक करें।
  •  इसके बाद अपनी मेल आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन करें।
  •  अब आपके सामने अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  •  फार्स में मांगी गई सभी जानकारी भरने के बाद दस्तावेज अपलोड करें।
  •  अब में Submit  बटन पर क्लिक कर अपना फार्म सबमिट कर दें।
  •  इस प्रकार आपका आवेदन सफलतापूर्वक अटल ग्रामीण जन कल्याण योजना बिहार के लिए जमा हो जायेगा।

इसे भी पढें:

Leave a Comment

Join Telegram