Intelligence Bureau Recruitment 2023: इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) में खाली 2386 पदों पर होगी भर्ती, योगी सरकार खुफिया तंत्र को और मजबूत करेगी
उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में दखल डालने वालों पर पैनी नजर रखने के लिए योगी सरकार अपने खुफिया तंत्र को और मजबूत करेगी। इसके लिए अभिसूचना विभाग (इंटेलीजेंस ब्यूरो) में खाली पड़े 2386 पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी।
राज्य सरकार ने फैसला किया है कि रिक्त पदों को भरने के साथ ही विभाग को अत्याधुनिक उपकरणों से भी लैस करेगी।
नए पदों की स्वीकृति के बाद विभाग को पुलिस विभाग से 2494 पद प्राप्त भी हो चुके हैं। वर्तमान में विभाग में 4315 पदों पर तैनाती है जबकि 2386 पद खाली हैं।
मुख्यालय में इन पदों को भरा जाएगा
इंटेलीजेंस मुख्यालय में निरीक्षक के 57 पद हैं, जिसमें छह पद रिक्त हैं।
इसी तरह उप निरीक्षक के 76, सिपाही के 149, निरीक्षक (गोपनीय)/ एसएचआर के छह, उप निरीक्षक (गोपनीय) के 34, उपनिरीक्षक (लिपिक) के 62 के अतिरिक्त अन्य कई पदों पर भर्ती होगी।
इसी तरह इंटेलीजेंस ब्यूरो की विशेष शाखा में 161 निरीक्षक के पद है, जिसमें चार पद अभी रिक्त हैं।
इंटेलीजेंस ब्यूरो में इस समय IG के तीन पद हैं, जो अभी तक खाली हैं। SP के पांच पद के सापेक्ष 02 पदों पर ही तैनाती है, जबकि 03 पद खाली हैं।