Urfi Javed Biography in Hindi – उर्फी जावेद बायोग्राफी | उर्फी जावेद कौन हैं‚ उर्फी जावेद फैमिली‚बॉयफ्रेंड?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Urfi Javed Biography in Hindi: दोस्तों जैसाकि आप सब जानते है कि उर्फी जोवद आजकल सुर्खियों में है। अपने हुस्न का जलवा बिखरने वाली उर्फी जावेद आजकल उनके स्टाइलिस कपड़ो ने इस बार फिर दर्शकों को हैरान कर दिया है। लेकिन क्या आप जानते हैं उर्फी को दुनिया में लोग क्यों पसंद करते हैं? कैसे सोशल मीडिया पर उर्फी के मिलियन्‍स में फॉलोवर्स हैं।

इनके फैंस और क्रिटिक्‍स दोनों ही उर्फी के पीछे पागल क्‍यों हैं? ऐसे ही कई मुख्य सवालों का जवाब आज के इस आर्टिकल में Urfi Javed Biography in Hindi के बारे में बताएंगे इसके साथ ही आपको उनसे जुडे कई सवाब जैसे उनका जन्‍म का हुआ‚ उनके टीवी सीरियल‚ उनके परिवार में कौन कौन हैं‚ उनकी पढाई‚ कैरियर एवं उनके स्‍ट्गल के बारे में पूरी जानकारी देंगे। इसलिए इस मजेदार आर्टिकल को पूरा अवश्य पढें।

नाम (Name)उर्फी जावेद
प्रसिद्ध (Famous for )टीवी धारावाहिक बड़े भैया की दुल्हनिया (2016) में अवनि पंत
जन्मदिन (Birthday)15 अक्टूबर 1996
आयु (Age)25 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place)लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत
गृह नगर (Hometown)लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत
नागरिकता (Citizenship)भारतीय
धर्म (Religion)इस्लाम
राशि (Zodiac)तुला
स्कूल (School )सिटी मोंटेसरी स्कूल, लखनऊ
शिक्षा (Education)मास कम्युनिकेशन में डिग्री
कॉलेज (College)एमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ
शौक (Likes)यात्रा एवं डांस
लम्बाई (Height)5 फीट 1 इंच
वजन (Weight)50 किलो
बॉडी साइज (Body Measurements)33-25-34
आंखो का रंग (Eye Colour)भूरा
बालों का रंग (Hair Colour)काला
पेशा (Occupation)अभिनेत्री
शुरुआत (Debut )टेडी मेडी फेमिली (2015)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहिक
Urfi Javed Biography in Hindi
Urfi Javed Biography in Hindi

उर्फी जावेद कौन है (Urfi Javed Kaun Hai)?

उर्फी जावेद वर्तमान में प्रसिद्ध एक भारतीय टेलीविजन अभिनेत्री हैं। उर्फी बडे भैया की दुल्‍हनिया में अवनी की भूमिका‚ मेरी दुर्गा में आरती और बेपनाह में बेला एवं एएलटी बालाजी पर प्रसारित होने वाले पंच बीट सीजन 2 में भी मीरा की भूमिका निभाने के पहचानी जाती हैं। बिगबॉस ओटीटी में प्रसिद्धी प्राप्‍त कर चुकी उर्फी जावेद अधिकतर समय अपने पहनावे को लेकर लोगों के बीच हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती हैं। इनके पहनावे को लेकर काफी लोग इन्‍हें ज्‍यादा पसन्‍द करते हैं।

कुछ दिनों से वो जिन पहनावे को लेकर हॉट टॉपिक बनी हुई है वो सारे टॉपिक आप लोग नीचे इस आर्टिकल में देख सकते है इसके अलावा उनकी जिंदगी के बारे में बहुत कुछ जानेंगे आज की इस Urfi Javed Biography in Hindi में तो इस आर्टिकल पर अंत तक बने रहे। उर्फी से जुडी कई मजेदार बाते भी आपको जानने को मिलेगी।

उर्फी जावेद का जन्म कब और कहां हुआ ?

उर्फी का जन्म 15 अक्टूबर 1996 को उत्तरप्रदेश लखनऊ शहर में हुआ था। इनकी माँ का नाम जकिया सुल्ताना है उर्फी की एक बहन भी है जिसका नाम डॉली जावेद है

उर्फी जावेद के जीवन की शुरूआत कैसे हुई?

उर्फी जावेद को डांसिंग और एक्टिंग का बचपन से ही बहुत शौक था। इसी वजह से वह मुम्‍बई के ग्‍लैमर्स मार्केट में पहुंच गई। मुंबई में आने से पहले उर्फी जावेद दिल्‍ली में एक फैशन डिजाइनर के यहां उनके अस्‍टिस्‍टेंट के रूप में नौकरी करती थी।

उर्फी जावेद की फैमली ( Urfi Javed Family)

पिता का नाम (Father’s Name)इर्फु जावेद
माता का नाम (Mother’s Name)जकिया सुल्ताना
बहन का नाम (Sister’s Name)डॉली जावेद, असफी जावेद, एवं उरुसा जावेद
भाई का नाम (Brother ’s Name)साहेल हबीब ख़ान

उर्फी जावेद की पढाई (Urfi Javed Education )

उर्फी की शुरूआती शिक्षा उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्‍कूल से हुई फिर इसके आगे की शिक्षा के लिए उन्‍होंने लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में प्रेवश लिया जहां से मास कम्‍यूनिकेशन से गुजेुशन पूरा किया है।

Urfi Javed Biography in Hindi
Urfi Javed Biography in Hindi

Urfi Javed Struggle (उर्फी जावेद का संघर्ष)

दोस्तों जब उर्फी कॉलेज की छात्रा थी, तब किसी ने उनकी तस्वीरें एक वयस्क वेबसाइट पर पोस्ट कर दीं। और उनके परिवार ने, खासकर उनके पिता ने, उन्हें बहुत बुरा भला कहना व मारना शुरू कर दिया। मानसिक रूप से अधिक परेशान होने पर उर्फी और उनके भाई-बहन घर छोड़कर चले गए। आगे चलकर दोस्तों उर्फी ने अपने शुरुआती वर्षों में बहुत अधिक संघर्ष किया।

खुद को सहारा देने के लिए विभिन्न नौकरियों में काम किया और अंततः एक अभिनेता बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए मुंबई चली गई। उन्होंने अपनी और अपनी छोटी बहनों का भरण-पोषण करने के लिए एक कॉल सेंटर में भी काम किया। उसके बाद उन्होंने एक फैशन डिजाइनर के सहायक के रूप में काम किया।

आगे मुंबई में स्थानांतरित होने के बाद, उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और बाद में रनवे पर चलकर कुछ फैशन कार्यक्रमों में भी भाग लिया। उन्होंने कई टीवी शो ऑडिशन में भाग लिया और आखिरकार उनकी कड़ी मेहनत 2015 में सफल हुई। 2015 में, उन्हें प्रसिद्ध कार्यक्रम “टेडी मेडी फैमिली” के साथ टेलीविजन पर अपनी अभिनय जर्नी शुरुआत करने का मौका मिला।

उर्फी जावेद करियर (Career )

अगर हम उर्फी जावेद के कैरियर की बात करें तो उर्फी जावेद ने अपने कैरियर की शुरूआत सोनी टीवी पर प्रकाशित होने वाले टीवी धारावाहिक के बडे भैया की दुल्हनिया से साल 2016 में की थी। इस टीवी सीरियल में इन्‍होंने ने अवनी पंत नाम की लड़की का किरदार निभाया था। यह इनका पहला सीरियल लोगों की नजरों में भा गया था और इसी वजह से उसी साल अन्‍य दूसरा टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला जिसका नाम चंद्र नंदिनी था।

इसके बाद साल 2017 में उर्फी को मेरी दुर्गा नाम के टीवी सीरियल में काम करने का मौका मिला जिसमें उन्‍होंने आरती नाम की लड़की का किरदार निभाया था। इस शो के निर्माता श्री रविन्‍द्र गौतम और प्रदीप कुमार थे। यह टीवी शो एक साल तक चला और साल 2018 में बन्‍द भी हो गया।

फिर साल 2018 में सात फेरो की हेरा फेरी नामक टीवी शो में काम किया जिसमे इन्‍होंने कामिनी जोशी की भूमिका निभाई। इस शो की पूरी कहानी पांच पड़ोस के दोस्तों, दो जोड़ों और एक कुंवारे लड़के के जीवन के आस पास घूमती थी। इस टीवी शो में काम करने के बाद इन्‍होंने कलर्स टीवी में बेपनाह (धारावाहिक) में बेला के रूप में काम किया था।

इसके बाद साल 2022 में उर्फी ने बहुत ही प्रसिद्ध सीरियल “ये रिश्ता क्‍या कहलाता है” टीवी शो में कामिनी जोशी और “कसौटी जिन्‍दगी की” शो में तनीषा चक्रवर्ती की भूमिका निभाई और साल 2021 में ये बिगबॉस ओटीटी में एक प्रतिभागी के रूप में भाग ले रही हैं।

Urfi Javed Biography in Hindi
Urfi Javed Biography in Hindi

उर्फी जावेद का पहला टीवी सीरियल कौन सा था (Urfi Javed First Tv show)

उर्फी जावेद के द्‍वारा पहला टीवी सीरियल बडे भैया की दुल्हनिया में काम किया‚ जो साल 2016 में रिलीज हुआ। इसकी भाषा हिंदी थी और इसके निर्माता सुकेल मोटवानी और मौलिक टोलिया थे। सह कलाकार प्रियांशु जोरा और नमिता दुबे एवं अन्‍य कलाकार शामिल थे।

उर्फी जावेद के शो की लिस्‍ट ( (List of Urfi Javed Tv show )

उर्फी जावेद के द्‍वारा टीवी शो में निभाये गये किरदारों और टीवी शो के नाम नीचे दिये गये हैं।

सालटीवी शो का नामकिरदार का नाम
2016बड़े भैया की दुल्हनियाअवनि पंत
2016चंद्र नंदिनीराजकुमारी छाया
2017मेरी दुर्गाआरती
2018सात फेरो की हेरा फेरीकामिनी जोशी
2018बेपनाहबेला कपूर
2018जिजी मांश्रावणी पुरोहित / पियाली सहगल
2018–2019दयाननंदिनी
2020ये रिश्ता क्या कहलाता हैशिवानी भाटिया
2020कसौटी जिंदगी कीतनीषा चक्रवर्ती
2020ऐ मेरे हमसफरपायल शर्मा
2021–वर्तमानबिगबॉस ओटीटीप्रतियोगी
Urfi Javed Biography in Hindi
Urfi Javed Biography in Hindi

उर्फी जावेद के बॉयफ्रेंड के बारे में भी जाने (Urfi Javed Boyfriend)

अगर उर्फी जावेद के बॉयफ्रैंड की बात करें तो र्फी और पारस कलनावत ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट किया। इन दोनों की मुलाकात मेरी दुर्गा टीवी शो में हुई थी। जिसके बाद धीरे-धीरे इन्हे एक दूसरे से प्यार हो गया था जिसके बाद यह एक दूसरे को डेट करने लगे। लेकिन कुछ समय बाद यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए और उनका ब्रेकअप होगया। लेकिन पारस अभी भी यही सोचते है कि उन दोनों के बीच सब ठीक हो जायेगा और वह वापस एक दूसरे के साथ होंगे। उन दोनों के ब्रेकअप के बाद पारस ने अपने एंकल पर उर्फी के नाम का टैटू भी बनवाया है।

उर्फी जावेद की पसंद व नापसंद

पसंदीदा अभिनेता (फेवरेट एक्टर)वरुण धवन
पसंदीदा अभिनेत्री (फेवरेट एक्ट्रेस)आलिया भट्ट
पसंदीदा  खाना (फेवरेट फ़ूड)आमलेट
पसंदीदा खेल (फेवरेट स्पोर्ट)क्रिकेट
पसंदीदा यात्रा स्थान (फेवरेट प्लेस)लंदन

सारांश

इस आर्टिकल में हमने आपको उर्फी जावेद जीवन परिचय (Urfi Javed Biography in Hindi ), पिता, माता, बहन, बॉयफ्रेंड से जुडी सभी जानकारियों को विस्तार पूर्वक बता दिया है। अगर आपको इससे जुडी किसी भी तरह की अन्य जानकरियों को जानना है तो आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है। हम आपके सभी प्रश्नो के उत्तर जरूर देंगे।

Leave a Comment

Join Telegram