UP PRD Bharti 2023: यूपी में 1150 पीआरडी जवानों की जल्‍द होगी भर्ती जानिए योग्‍यता‚ आयु सीमा‚ पात्रता मानदंड‚ शारीरिक पात्रता‚ चयन प्रक्रिया‚ आवेदन कैसे करें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UP PRD Bharti 2023: दोस्‍तों इस साल उत्‍तर प्रदेश सरकार ने युवा कल्‍याण विभाग में प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के 1150 जवानों की भर्ती का फैसला किया है। इन जवानों को 45 दिनों के प्रारंभिक प्रशिक्षण के लिए विभाग द्‍वारा 3.26 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान भी कर दिया गया है।

इस भर्ती हेतु इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी यूपी प्रांतीय रक्षक दल वैकेंसी 2023 के लिए निर्धारित तिथियों में ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। UP PRD Bharti 2023 (उत्तर प्रदेश प्रांतीय रक्षक दल भर्ती 202) से सम्बंधित जानकारी जैसे रिक्त पद, योग्‍यता‚ आयु सीमा‚ आवेदन शुल्क‚ पात्रता मानदंड‚ शारीरिक पात्रता‚ चयन प्रक्रिया‚ आवेदन कैसे करें? इत्यादि नीचे दिया गया है।

यूपी पीआरडी का मतलब क्या होता है?

आपको बता दें कि जिस प्रकार होमगार्ड के जवान होते हैं ठीक उसी प्रकार पीआरडी जवानों की ड्यूटी यातायात व्‍यवस्‍था‚ सुरक्षा व्‍यवस्‍था‚थानों, मेलों व तीर्थस्थलों समेत अन्य स्थानों पर सुरक्षा-व्यवस्था में लगाई जाती है। प्रदेश में वर्तमान समय में 35 हजार के करीब पीआरडी जवान ड्यूटी दे रहे हैं। इन्हें ड्यूटी प्राप्त होने पर 395 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिया जाता है। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के तरफ से 18 से 45 वर्ष तक की आयु के ग्रामीण युवाओं की भर्ती कर उन्हें 45 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण दिया जाता है। वर्ष 2022-23 से मृतक या स्थाई रूप से अपंग हो जाने वाले पीआरडी जवानों के आश्रितों का भी चयन के बाद प्रारंभिक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई।

UP PRD Bharti 2023

पीआरडी जवानों के प्रशिक्षण एवं अभ्यास के लिए प्रांतीय रक्षक दल केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जा रही है। इस संस्थान के लिए चालू वित्तीय वर्ष में 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। जवानों की डाटा फीडिंग यूपी डेस्को के माध्यम से विकसित विभाग के पोर्टल पर कर दी गई है, जिससे अब पोर्टल के माध्यम से ही उनकी ड्यूटियां भी लगाई जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के माध्यम से इन जवानों को विभिन्न विभागों में भी ड्यूटी दी जाती है।

यूपी प्रांतीय रक्षक दल भर्ती 2023 का संक्षिप्त विवरण

विभाग का नामउत्तर प्रदेश युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग
नौकरी का प्रकारयूपी सरकारी नौकरी
विज्ञापन संख्याजल्द जारी होगी
नौकरी का स्थानउत्तर प्रदेश
रिक्तियों की संख्या1150 पद
सैलरी395 रूपये प्रतिदिन
आवेदन करने का तरीकाऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://prdandyouthwelfare.up.gov.in
Up PRD vacancy 2023

महत्वपूर्ण तिथियां :

  • आवेदन करने की आरम्‍भ तिथि : Coming Soon
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : Coming Soon

आयु सीमा

UP PRD Bharti 2023 के लिए आवेदन करने हेतु निम्न प्रकार आयु सीमा निर्धारित की गई है:

  • आवेदक की उम्र न्‍यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की उम्र अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए।
  • उम्‍मीदवारों की आयु की गणना नियमानुसार की जाएगी।

आवेदन शुल्क

UP PRD Bharti हेतु उम्‍मीदवारों से कोई आवेदन शुल्‍क नहीं लिया जा सकता है अधिक जानकारी के लिए जारी अधिसूचना को अवश्य पढें।

पात्रता मानदंड :

  • शैक्षणिक योग्यता : अभ्यर्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (हाईस्कूल) पास तथा उसे किसी अपराध में दोषी नहीं होना चाहिए।
  • स्थानीयता : अभ्यर्थी को सम्बंधित ब्लाक या शहरी क्षेत्र का निवासी होना चाहिए।
  • राष्ट्रीयता : उम्मीदवार उत्तर प्रदेश का नागरिक होना चाहिए।
पद का नामरिक्त पदवेतनमान (अनुमन्य ड्यूटी भत्ता)
पीआरडी जवान1465रु. 395/- (प्रति दिन)

शारीरिक पात्रता :

मानकपुरुषमहिला
ऊंचाई167.7 cm (एससी वर्ग के लिए 160 cm)152 सेंटीमीटर (एससी वर्ग के लिए 147 cm)
सीना78.8 cm बिना फुलाए (एससी वर्ग के लिए 76.5 cm)N/A

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया : इस उत्तर प्रदेश PRD Jawan Bharti 2023 में उम्मीदवारों का नियुक्ति/ चयन निम्नलिखित मानकों के आधार पर किया जायेगा। इसकी अधिक जानकारी के लिए आगामी भर्ती विज्ञापन का इंतज़ार करें।

  • शैक्षिक योग्यता की मेरिट सूची
  • शारीरिक पात्रता
  • शारीरिक दक्षता परीक्षण
  • ट्रेड विशेष की योग्यता वालों को प्राथमिकता
  • चिकित्सा परीक्षण

UP PRD Bharti 2023(उत्तर प्रदेश पीआरडी भर्ती 2023)के लिए आवेदन कैसे करें?

इस भर्ती हेतु इच्‍छुक व योग्‍य उम्‍मीदवार UP PRD Bharti 2023 का आवेदन अपने जिले के जिला युवा कल्‍याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग से प्राप्‍त कर सकते हैं अथवा विभाग आधिकारिक वेबसाइट http://prdandyouthwelfare.up.gov.in पर जा कर जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने जिले में जिला युवा कल्याण विभाग से आवेदन पत्र प्राप्‍त करना होगा।
  • इसके बाद आवेदन में मांगी गई सभी जानकारी सही से भर करें।
  • फार्म भरने के बाद समस्‍त अभिलेखों को संलग्‍न करें।
  • अब अपने जनपद के जिला युवा कल्‍याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग कार्यालय में जमा कर दें।

नोटः– अधिक जानकारी के लिए इसकी प्रेस विज्ञिप्ति निकाली जायेगी या आप अपने जिले के जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग में जा कर सम्पर्क करते हुए अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढेंः

Leave a Comment

Join Telegram