नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपके लिए Top 50 GK Question Answer in Hindi लेकर आये हैं क्योंकि आपको बता दें कि बहुत से छात्र आनलाइन GK Question Answer in Hindi में सर्च करते हैं। Top 50 GK Question Answer in Hindi की लिस्ट आपको मिलने वाली है। नीचे 50 हिन्दी के प्रश्न उत्तर सहित दिये गये हैं‚ जिन्हें आप आसानी से पढ सकते हैं।
विभिन्न विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत श्रृंखला का ज्ञान ही सामान्य ज्ञान कहलाती है। सामान्य ज्ञान वह सूचना है जो विभिन्न माध्यमों से समय के साथ जमा होती रही है। यह विशिष्ट शिक्षण को शामिल करता है जो केवल व्यापक प्रशिक्षण और एक ही माध्यम तक सीमित जानकारी के साथ प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं अनिवार्य है। सामान्य ज्ञान (General knowledge) के बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। अपने समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए एक बार जरूर पढ़े।
GK Question Answer in Hindi
कई प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा विभिन्न कक्षाओं के सामान्य ज्ञान के विषय में GK in Hindi के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए हम आपके ज्ञान को मनोरंजन के साथ बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज पर क्विज भी लेकर आए हैं। GK in Hindi अपने आप में इतना विस्तृत विषय है जो उस अथाह सागर की तरह बढ़ता जा रहा है जिसका अंत नज़र नहीं आता है। इस ब्लॉग में सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स, General Knowledge Questions in Hindi, राज्य पर आधारित जनरल नॉलेज और भी बहुत कुछ दिया गया है।
1- ब्राह्यी लिपि को किसने स्पष्ट किया ?
(A) जेम्स प्रिन्सेप
(B) जॉन मार्शल
(C) जॉन एक फ्लीट
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (A) जेम्स प्रिन्सेप
2- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 21 जनवरी
(B) 21 मार्च
(C) 28 फरवरी
(D) 23 मार्च
उत्तर (C) 28 फरवरी
3- भारत में हरित क्रान्ति का श्रेय जिस सुविख्यात कृषि औद्योगिकीविज्ञ को जाता है, उसका नाम है ?
(A) आर. वेंकटमन
(B) सीताकान्त महापात्र
(C) डॉ. वर्गीस कुरियन
(D) जयन्त नार्लिकर
उत्तर (C) डॉ. वर्गीस कुरियन
4- राणा प्रताप सागर सम्बन्धित है ?
(A) सौर ऊर्जा से
(B) सिंचाई से
(C) नाभिकीय ऊर्जा से
(D) जल विद्युत से
उत्तर (D) जल विद्युत से
5- अगुलहास धारा किस महासागर में बनती है ?
(A) प्रशान्त महासागर में
(B) हिन्द महासागर में
(C) आर्कटिक महासागर में
(D) अन्य
उत्तर (B) हिन्द महासागर में
6- पृथ्वी का सबसे भीतर वाला भाग क्रोड किसका बना होता है ?
(A) ताँबा और जस्ता
(B) निकेल और ताँबा
(C) लोहा और जस्ता
(D) लोहा और निकेल
उत्तर (D) लोहा और निकेल
7- मैंगनीज के उत्पादन में भारत का दूसरा स्थान है, प्रथम देश कौन सा है ?
(A) फ्रांस
(B) रुसी संघ
(C) कनाडा
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर (B) रुसी संघ
8- पृथ्वी पर दिन और रात होते हैं ?
(A) दैनिक गति के कारण
(B) वार्षिक गति के कारण
(C) छमाही गति के कारण
(D) तिमाही गति के कारण
उत्तर (A) दैनिक गति के कारण
9- सबसे बड़ा ग्रह है ?
(A) बृहस्पति
(B) पृथ्वी
(C) युरेनस
(D) शुक्र
उत्तर (A) बृहस्पति
10- सबसे छोटा ग्रह है ?
(A) मंगल
(B) शनि
(C) बुध
(D) नेप्चून
उत्तर (C) बुध
Best GK Question Answer in Hindi
Also Read:- Bharti Bhawan Physics class 10 Pdf Download in Hindi
11- निम्नांकित में से कौन देश कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(A) ब्राजील
(B) भारत
(C) अमेरिका
(D) चीन
उत्तर (C) अमेरिका
12- इनमें किसको जापान का मैनचेस्टर कहा जाता है ?
(A) ओसाका
(B) टोकियो
(C) नागासाकी
(D) याकोहामा
उत्तर (A) ओसाका
13- भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान ‘Deccan Educational Society’ नामक संस्था की स्थापना किसने की थी ?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) रवीन्द्र नाथ टैगोर
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
उत्तर (C) बाल गंगाधर तिलक
14- 1857 के गदर के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) लॉर्ड केनिंग
(B) नील आर्मस्ट्रांग
(C) जॉन मथाई
(D) अन्य
उत्तर (A) लॉर्ड केनिंग
15- भारत भारतीयों के लिए ‘ नारा किस संस्था ने दिया था ?
(A) अशासकीय संस्था
(B) आर्य समाज ने
(C) ब्राह्म समाज ने
(D) अन्य
उत्तर (B) आर्य समाज ने
16- विन्ध्याचल और सतपुड़ा पहाड़ियों के बीच से होकर बहने वाली नदी है ?
(A) नर्मदा
(B) सिंधु नदी
(C) कोसी
(D) गोदावरी
उत्तर (A) नर्मदा
17- इन्वेस्टर प्रोटेक्शन फण्ड (Investor Protection Fund) किस संस्था ने स्थापित किया है ?
(A) पूंजी मुद्दे ने
(B) DLF ने
(C) सेबी (SEBI) ने
(D) अन्य
उत्तर (C) सेबी (SEBI) ने
18- राष्ट्रीय खेल दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 29 मार्च
(B) 29 अगस्त
(C) 20 सितम्बर
(D) 2 दिसम्बर
उत्तर (B) 29 अगस्त
19- पृथ्वी और सूर्य के बीच अधिकतम दूरी किस तिथि को होती है ?
(A) 22 जुलाई 1947 को
(B) 30 जनवरी
(C) 4 जुलाई
(D) 21 सितम्बर
उत्तर (C) 4 जुलाई
20- भारत के राजचिन्ह में प्रयुक्त होनेवाले शब्द ‘ सत्यमेव जयते ‘ किस उपनिषद् से लिए गए हैं ?
(A) ईश उपनिषद्
(B) मुण्डक उपनिषद्
(C) कठ उपनिषद्
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (B) मुण्डक उपनिषद्
21- गायत्री मंत्र किस पुस्तक से लिया गया है ?
(A) ऋग्वेद
(B) सामवेद
(C) यजुर्वेद
(D) अथर्ववेद
उत्तर (A) ऋग्वेद
22- हिन्दी किस लिपि में लिखी जाती है ?
(A) पर्शियन
(B) रोमन
(C) देवनागरी
(D) पाली
उत्तर (C) देवनागरी
23- कितने वर्ष के पश्चात राष्ट्रीय जनगणना होती है ?
(A) दस
(B) पाँच
(C) तीन
(D) पच्चीस
उत्तर (A) दस
24- काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क है ?
(A) उड़ीसा में
(B) महाराष्ट्र में
(C) असम में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C) असम में
25- ऑपरेशन फ्लड से सम्बन्धित है ?
(A) तमिलनाडु
(B) बाढ़ नियन्त्रण
(C) दूध का आयात
(D) डेयरी विकास
उत्तर (D) डेयरी विकास
26- धान की खेती के लिए उत्तम मिट्टी कौन सी है ?
(A) सख्त मिट्टी
(B) काली मिट्टी
(C) दोमट मिट्टी
(D) लाल मिट्टी
उत्तर (C) दोमट मिट्टी
27- कौन से भारतीय शहर हेवी इलेक्ट्रिकल्स से सम्बन्दित है ?
(A) नागपुर
(B) रायपुर
(C) भोपाल
(D) लखनऊ
उत्तर (C) भोपाल
28- किस राज्य की सीमा चीन से जुड़ी हुई है ?
(A) मणिपुर
(B) नगालैण्ड
(C) असम
(D) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर (D) अरुणाचल प्रदेश
29- कम्प्यूटर साक्षरता दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 12 अगस्त
(B) 13 सितम्बर
(C) 2 दिसम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C) 2 दिसम्बर
30- केन्द्रीय उत्पाद शुल्क दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 14 फरवरी
(B) 24 फरवरी
(C) 18 फरवरी
(D) 21 फरवरी
उत्तर (B) 24 फरवरी
Top 50 GK Question Answer in Hindi
Also Read- Bharti Bhawan Physics class 10 Pdf Download in Hindi
31- हिन्दी दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 26 अगस्त
(B) 15 फरवरी
(C) 14 सितम्बर
(D) 18 दिसम्बर
उत्तर (C) 14 सितम्बर
32- शिक्षक दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 16 मार्च
(B) 9 अगस्त
(C) 5 सितम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C) 5 सितम्बर
33- किसान दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 23 दिसम्बर
(B) 28 फरवरी
(C) 14 मार्च
(D) 5 अगस्त
उत्तर (A) 23 दिसम्बर
34- चिकित्सक दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 1 अप्रैल
(B) 1 मई
(C) 1 जुलाई
(D) 1 जून
उत्तर (C) 1 जुलाई
35- नौसेना दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 7 अगस्त
(B) 16 सितम्बर
(C) 4 दिसम्बर
(D) 8 फरवरी
उत्तर (C) 4 दिसम्बर
36- राष्ट्रीय एकता दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 2 जून
(B) 14 जुलाई
(C) 2 अक्टूबर
(D) 19 नवम्बर
उत्तर (D) 19 नवम्बर
37- राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 11 मई
(B) 11 फरवरी
(C) 11 अप्रैल
(D) 11 जुलाई
उत्तर (A) 11 मई
38- सेना दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 4 सितम्बर
(B) 7 दिसम्बर
(C) 26 फरवरी
(D) 15 जनवरी
उत्तर (D) 15 जनवरी
39- राष्ट्रीय विधि दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 26 अक्टूबर
(B) 26 नवम्बर
(C) 26 दिसम्बर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (B) 26 नवम्बर
40- मलेरिया दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 14 फरवरी
(B) 21 मार्च
(C) 25 अगस्त
(D) 17 सितम्बर
उत्तर (C) 25 अगस्त
41- शहीद दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 30 जनवरी
(B) 13 फरवरी
(C) 15 मार्च
(D) 22 अगस्त
उत्तर (A) 30 जनवरी
42- संचयिका दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 11 अगस्त
(B) 15 सितम्बर
(C) 12 दिसम्बर
(D) 8 फरवरी
उत्तर (B) 15 सितम्बर
43- सामाजिक अधिकारिता स्मृति दिवस’ किस दिन मनाया जाता है ?
(A) 29 जनवरी
(B) 18 फरवरी
(C) 21 अगस्त
(D) 20 मार्च
उत्तर (D) 20 मार्च
44- भारतीय भाषाओं में हिन्दी के बाद विश्व की कौन-सी भाषा अधिकतम बोली जाती है ?
(A) मलयालम
(B) तमिल
(C) तेलुगू
(D) बांग्ला
उत्तर (D) बांग्ला
45- गोवा की स्वीकृत राजभाषा है ?
(A) कोंकणी
(B) गुजराती
(C) मराठी
(D) पुर्तगाली
उत्तर (A) कोंकणी
46- कौन-सी भाषा देवभाषा है ?
(A) हिन्दी
(B) खड़ी भाषा
(C) संस्कृत
(D) पाली
उत्तर (C) संस्कृत
47- भारत का प्राचीन भाषा है ?
(A) संस्कृत
(B) हिन्दी
(C) पाली
(D) प्राकृत
उत्तर (A) संस्कृत
48- निम्नलिखित में से किस देश में अधिकतम संख्या में भाषाएँ बोली जाती हैं ?
(A) ब्रिटेन
(B) यू. एस. ए
(C) फ्रांस
(D) भारत
उत्तर (D) भारत
49- केन्द्रीय भारतीय भाषा संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) मैसूर
(B) हैदराबाद
(C) वाराणसी
(D) उज्जैन
उत्तर (A) मैसूर
50- नवोदय विद्यालय में दाखिला किस कक्षा में होता है ?
(A) पहली
(B) सातवीं
(C) छठी
(D) चौथी
उत्तर (C) छठी