आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का शिक्षा परियोजना परिषद कार्यालय के बाहर हंगामा, कर्मियों ने कहा कई सालों से काम करने के बाद हटाये जाने की साजिश

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Outsourcing Employee Latest News: आउटसोर्सिंग स्टाफ ने शिक्षा परियोजना परिषद के कार्यालय के बाहर जमकर किया हंगामा। प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने कहा कि हम सालों से काम कर रहे थे‚ लेकिन अब सभी को नौकरी से हटाने का प्रयास किया जा रहा है। कर्मियों का कहना है कि हमारा शोषण किया जा रहा है‚ जिससे हमारे परिवार में समस्‍या उत्‍पन्‍न होगी।

झारखंड एजुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल में कार्यरत हजारों आउटसोर्सिंग स्टाफ ने झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। हंगामा करने वाले कर्मियों ने बताया कि हाल ही के दिनों में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे अब कर्मचारियों की छटनी की जा रही है। इसके साथ प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने बताया कि परिषद की ओर से पत्र के माध्यम से सभी कर्मचारियों से रोस्टर मांगा गया और उस रोस्टर में आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे कर्मियों को शून्य बताया दिया गया है। उन्‍हें के कहा कि अगर हमारी रिपोर्ट शून्य बताई गई तो हमें अयोग्‍य मान कर नौकरी से निकाला जा सकता है।

अब आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी जाने का डर

आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि रोस्‍टर में शून्‍य बताने के बाद उन्‍हें नौकरी जाने की चिंता सता रही है। वहीं प्रदर्शन कर रहे कर्मियों ने बताया कि पिछले दिनों शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्‍वारा डाटा इन्‍ट्री ऑपरेटर को बुलाने के बाद परीक्षा ली गई और उन्‍हें अयोग्‍य बताकर नौकरी से हटा दिया गया। सभी आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि हम कई सालों से काम कर रहे हैं। यदि अब विभाग उनसे उनकी योग्‍यता के आधार पर अयोग्‍य साबित करता है तो यह उन कर्मचारियों के साथ अन्‍याय किये जाने की श्रेणी में आता है।

उन सभी पीडित कर्मचारियों ने कहा कि पिछले कई सालों से काम करते-करते आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे कर्मचारियों को अनुभव भी हो गया है और वह विभाग के सभी काम को कर सकते हैं‚ लेकिन यदि
उनके 5 साल से अधिक काम करने के बाद उनकी परीक्षा ली जाये तो वह निश्‍चित रूप से किताबी परीक्षा पास नहीं कर सकेंगे। इसी कारण से वह सभी कर्मचारियों में आक्रोश है‚ क्‍योंकि अब उनकी उम्र इतनी हो गई कि वह कन्‍हीं और नौकरी नही पा सकते है। ऐसे में अगर उन आउटसोर्स कर्मचारियों को निकाल दिया जाता है तो वे सभी बेरोजगार हो जायेंगे।

आउटसोर्स कर्मियों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर पूरा राज्‍य के सह कर्मियों के साथ मिलकर जईपीसी (JEPC) कार्यालय पहुंच कर आधिकारियों से मिलकर अपनी नौकरी बचाने की कोशिश की‚ जिसके बाद अधिकारियों ने अपने सुरक्षा कर्मियों से मेन गेट पर ताला लगवा दिया। इसके बाद सभी आउटसोर्स कर्मचारी हंगामा करते हुए अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।

इसे भी पढें- 

Leave a Comment

Join Whatsapp